संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता जी हीराबेन के 100 वें वर्ष में निधन पर हीराबेन को माँ भारती स्वरूपा की संज्ञा देते हुए कहा कि माँ हीराबेन ने भारत में एक ऐसे लाल नरेन्द्र भाई मोदी को जन्म और संस्कार दी जिन्होंने माँ भारती की सेवा के साथ विश्व में हिन्दुस्तान के नाम का डंका बजवा रहे हैं ।
उनके कृतत्व के कारण माँ हीराबेन बुधवार को 100 वें वर्ष में अमरत्व को प्राप्त कर ली । हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माँ हीराबेन जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माँ हीराबेन की आत्मा की शान्ति एवं ईश्वर के दरबार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु शान्ति प्रार्थना किया ।