Download App

रजौरा निवासी सोहन कुमार की समाजसेवा है जुनून

बिहार दूत न्यूज, पटना।

Advertisement

बीते वर्ष 2022 का अंत हो रहा है, 2023 की शुरुआत होने वाली है।

इस पूरे वर्ष में एक युवा ऐसा भी है जो सामाजिक क्षेत्र में गरीबों, बच्चों, असहायों को नि:स्वार्थ मदद करने में आगे आया है।

 

जी हां हम बात कर रहे हैं विहान स्वयंसेवी संस्था के सदस्य, समाजसेवी व बेगूसराय के राजौरा निवासी सोहन कुमार की। गर्मी हो, सर्दी हो या बरसात, हर मौसम में इनका एक ही जुनून रहता है समाजसेवा। सर्दियों में रात रात भर गरीबों व असहायों को कंबल व खाद्य सामग्री बांटते देखे जाते हैं तो गर्मियों में प्याऊ का संचालन करते। धार्मिक कार्यक्रम हो या बच्चों की प्रतिभा को जगाने का काम हो, हर किसी में इनका योगदान बढ़चढ़ कर रहता है। इन्ही खाशियतों की वजह से इन्हें कई बार विभिन्न संस्थाओं से सम्मान भी मिल चुका है। हाल ही में सामाजिक कार्यों को देखते हुए तेरह सितंबर दो हजार बाइस को इन्हे अंतरराष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खां अंतरराष्ट्री सम्मान से सम्मानित किया गया। समाजसेवी सोहन कुमार का कहना है कि लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। समाजसेवा से उन्हें काफी खुशी मिलती है। उन्होंने ने कहा कि आगामी नववर्ष में भी उनका यह अभियान चलता रहेगा।
2022 में सोहन कुमार की ये हैं सामाजिक उपलब्धियां

1. 21 जनवरी को अपने शादी के शालगिरह पर स्वनिवेश से सीतामढ़ी रिंगबांध स्थित मंदिर को लगातार 3 महीने तक कार्य करा के मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य करवाया।
2. 21 जनवरी को ही विकलांग विद्यालय कैलाशपुरी सीतामढ़ी के बच्चों और शिक्षकों के बीच कंबल वितरण और भोजन करवाया।
3. चक्का गद्दी ठाकुरवारी के प्रांगण में रजौरा वासियों के सहयोग से अयोध्या के जगरनाथ मठ के महंत श्री राघव दास जी महाराज के मुख मंडल और उनके टीम के द्वारा प्रोग्राम सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान।
4. 17 अप्रैल को ग्राम बालुवा जिला – सीतामढ़ी के एक बच्ची रिंकु कुमारी के शादी का पुरा खर्च अपने स्वनिवेष से सम्पन्न किया।
5. एक अक्टूबर को सीतामढ़ी मे कुंवारी कन्या यात्रा निकला जिसको मीठा पानी पिलाया गया।
6. 12 अक्टूबर को कैलाशपुरी स्थित विकलांग विद्यालय में सभी बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस और खाद्य सामग्री वितरण किया।
7. 28 अक्टूबर को 21 छठ वर्तियों के बीच साड़ी और पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

8. 18 नवम्बर ग्राम हुसैना जिला सीतामढ़ी के रामपरी देवी के आँख का ऑपरेशन फेको विधि के द्वारा अपने स्वनिवेष से करवाए।
9. 10 दिसंबर से 20 दिसंबर को रात मे विभिन्न रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अपने सीतामढ़ी आवास पर कंबल वितरण किए।
10 .13 सितंबर को सहनाई वादक बिस्मिल्ला खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह तारामंडल पटना मे
2022 मे समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के संबंध मे राज्यसभा सांसद आरके सिंह द्वारा सम्मानित किए गए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: