संजय भारती , समस्तीपुर।
नये साल 2023 के आगाज शुरू होने से पहले साल 2022 के अंतिम दिन शनिवार को बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला किया गया है ।
प्रशासनिक गलियारे से जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक कई जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं । हालांकि पटना के सीनियर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों अभी अपने पद पर बने रहेंगे । उन्हें सरकार ने पिछले दिनों प्रोन्नति दी थी । शनिवार को बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है । जिसमें समस्तीपुर समेत कई जिले के एसपी बदल दिये गये है । गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है । मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर का नया एसपी बनाया गया है । विनय तिवारी 2015 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले पटना में पोस्टेड थे । वहींं समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डेहरी का समादेष्टा बनाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में विनय तिवारी को जांच के लिए बिहार से मुंबई भी भेजा गया था । उस समय वे काफी चर्चा में रहे थे। गृह विभाग के आदेश के अनुसार रोहतास के एसपी रहे आशीष भारती को गया का नया सीनियर एसपी बनाया गया है जबकि कैमूर के एसपी रहे राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का सीनियर एसपी तैनात किया गया है । गोपालगंज के एसपी रहे आनंद कुमार को भागलपुर का नया सीनियर एसपी बनाया गया है । इसके अलावा भोजपुर के एसपी संजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना के पद पर तैनात किया गया है । नवादा के एसपी रहे गौरव मंगला अब सारण के नए एसपी होंगे । सारण के एसपी रहे संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना के पद पर तैनात किया गया है । औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मोतिहारी का नया एसपी बनाया गया है । इसी तरह विनय तिवारी समस्तीपुर के नए एसपी होंगे । समस्तीपुर के एसपी के पद पर तैनात हृदयकांत को समादेष्टा बीएमपी-2 डेहरी के साथ-साथ समादेष्टा बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस महिला सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।