Download App

समस्तीपुर में नहीं थम रहा बेखौफ अपराधियों का तांडव, फिर दिया लूट की घटना को अंजाम

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

बुधवार शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताते चले की दो दिनों पहले सोमवार को ही नये पुलिस कप्तान ने जिले में पदभार ग्रहण किया था, इसके ठीक दो दिनों बाद ही जिले में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ग्रमीणों ने बताया की व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। की अचानक स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक का है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यव्सायी विजय भूषण प्रसाद का बताना है कि बुधवार की देर शाम रुदौली चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौक से कुछ ही दूरी पर तीन बाइक सवार छह की संख्या में अपराधियों ने रोककर उनसे लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई। जिसके बाद अपराधी उनसे आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यव्सायी का बताना है कि थैले में लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण, दस हजार रुपये नगद, डायरी और दुकान की चाभी लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यव्सायी के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। वहीं समस्तीपुर में आये दिन हो रहे आपराधिक वारदातों से आम लोग के साथ व्यव्सायी भी पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। हालांकि लोगो को नए एसपी पर विश्वास हैं, जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सकता हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: