बिहारदूत न्यूज, मधुबनी
जिला के पंडौल प्रखंड स्थित आरएनपी कॉलेज में रविवार को कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच की गई। बैठक में कानू हलवाई समाज की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार विमर्श की गई। बैठक की अध्यक्षता मधुबनी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू, प्रदेश महासचिव शिवनाथ साह,प्रदेश सचिव कमल साह,जिला उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर अजय कानू, दिलीप साह, गणेश साह, विश्वनाथ साह,संतोष साह, श्याम साह, राजेश कुमार साह, शंकर साह, मनीष साह, ललन साह, सुनील साह आदि समाज के लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू ने कहा कि कानू हलवाई समाज एकजुट होकर इस बार हो रहे जातीय जनगणना में जाति कॉलम में कानू जाति लिखें। उन्होंने कहा कि कानू हमारी जाति है जबकि हलवाई पेशा। उन्होंने आगामी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए अपनी एकजुकता को प्रदर्शित करने का आह्वान किया।