खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
बिहार में कृषि उपज मंडी बंद, कृषि उद्योग का वर्षों से धुँआ बंद, सिंचाई का नहर में पानी बंद, उर्वरक काला बाजारी के लिए गुदाम मे बंद, कृषक मजदूर का बिहार से पलायन बंद नहीं फिर किसकी समाधान यात्रा में निकले है नीतीश कुमार l
इन तमाम सवालों से सरकार को घेरने 17 जनवरी को बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री खगड़िया आ रहे हैं l
आज बिहार किसान मंच की बैठक जिला सचिव जीतेंद्र यादव की अध्यक्षता मे सन्हौली दुर्गा स्थान में हुई l
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि, सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफ़ी कर रही है न सिंचाई दे पा रही है न सरकारी खरीद के लिए सरकारी मंडी, न मुफ्त बिजली दे रही न उर्वरक काला बाजारी पर रोक।
इसलिए बिहार किसान मंच आक्रोश सभा का आयोजन सन्हौली दुर्गा स्थान मे 17 जनवरी को करने जा रहा है। जिसको बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक सुधाकर सिंह संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही हैं।
किसान नेता जीतेंद्र यादव ने कहा कि किसान आक्रोश सभा काफी सफल होगा, गाँव- गाँव किसानों के बीच संपर्क किया जा रहा है l
बैठक को सूर्य नारायण वर्मा, पंकज यादव, चंदन कुमार, बीरेंद्र यादव, मुनि लाल यादव, निर्मल आजाद, पंकज चौधरी, निरंजन सिंह, गंगा सागर पंडित, अशोक यादव, रवि चौरसिया, आदि ने संबोधित किया l