शशि शर्मा (मसौढ़ी)पटना।
मसौढ़ी : पटना गया रेलखंड के जट्ट डुमरी हॉल्ट पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के घर पोठही से ट्रेन पकड़कर अपने घर डुमरी वापस लौट रहा था। अचानक पोल संख्या 15 के पास ट्रेन से गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने तथा एक पैर कुचलने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तारेगना रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।
मृतक की पहचान विकास कुमार 17वर्ष, पिता रामाकांत दास, दरियापुर थाना पिपरा के रूप में हुई है।