Download App

समस्तीपुर : बिथान में एचएम के साथ नव पदस्थापित बीईओ ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड संसाधन केन्द्र बिथान के सभागार में शुक्रवार को नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय , उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्र ने 31 जनवरी तक वर्ग 5 के बच्चों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सभी बच्चों का आनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया ।विद्यालय से बाहर के बच्चों का सर्वे उपरांत आंकडा़ प्रपत्र 16 जनवरी तक कार्यालय को समर्पित करने, विद्यालय में नामांकित छूटे हुए बच्चों का डीबीटी इंट्री हर हाल में करने पर जोर दिया गया । साथ ही सभी विद्यालयों में दी गई समग्र विद्यालय विकास अनुदान राशि को खर्च कर उसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि विद्यालय का जो भी आवश्यक कार्य है,उसे जल्द से जल्द पूरा कर शिक्षा की बेहतरी के लिए माहौल तैयार करने में सहयोग की अपील की । गोष्ठी में सभी एचएम द्वारा निवर्तमान बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं नवपदस्थापित बीईओ मनोज कुमार मिश्र को मिथिला की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग,माला एवं चादर देकर सम्मानित किया गया । प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों द्वारा मिले सम्मान को पाकर भावुक हो उठे और कहा बिथान के शिक्षकों ने जो सम्मान दिया उसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा । समारोह में शिक्षक प्रतिनिधि रंजीत कुमार रमण,बालविजय कुमार,जयजय कुमार,अशोक कुमार विमल, विश्वनाथ यादव,कृष्णदेव कौशल,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद,रामशंकर प्रसाद,लेखापाल विकास प्रियदर्शी,डाटा आपरेटर सिंटु कुमार,मध्याह्न साधनसेवी लालबाबू दास , मो.चश्मुद्दीन, गोपाल राय, डीडीओ मुशहरु पंडित,एचएम सिकंदर बिहारी, पंकज कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेन्द्र कुमार सुमन, रमेशचन्द्र, विवेकानंद यादव,मो.महताब आलम,मनोज मुखिया,राम पदार्थ रमण,अशोक कुमार,सुदर्शन कुमार सुधांशु,फुलेन्द्र कुमार फूल,संजीव कुमार,रूदल यादव,राज किशोर राय,प्रेमचंद पटेल,तेज नारायण कुमार,राजेश कुमार,रमेश कुमार,प्रमोद कुमार, संजीव कुमार,राकेश कुमार रवि, शिवेन्द्र कुमार सुमन,जीवछ यादव,राजेश कुमार रौशन,अवधेश कुमार,भूषण कुमार,महेश पासवान,डेविड कुमार,सत्यजीत कुमार,विद्यानंद मुखिया,मुकेश कुमार,पंसस मुकेश कुमार सिंह,शबाना खातुन,मीना कुमारी,कृष्णा कुमारी,रंजना कुमारी,संजू कुमारी,कुमकुम कुमारी,सोनी कुमारी,विभा कुमारी,उषा कुमारी,सुचिता कुमारी,कुमारी अनामिका,अन्नु कुमारी,पार्वती कुमारी,किरण कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: