Download App

रेलवे लाइन के ऊपर पुल रहते जान जोखिम में डाल रहे रेल यात्री, कुहासा में भी..

रेल यात्रियों और आमजनों को रेल अधिकारी करें जागरुक – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

Advertisement

 

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

कड़ाके की ठंड, घनघोर कुहासा, हाथ को हाथ नहीं सूझता फिर भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर रेलवे लाईन को पार कर रहे हैं रेल यात्री। रेलवे लाईन पर एक नहीं दो दो ओवर ब्रिज है फिर भी रेल यात्री कर रहे हैं मनमानी।

उक्त बातें बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा कहने को रेल अधिकारी और रेल पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है, पर ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर रही है। कभी भी बिभत्स घटनाएं घट सकती है। खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर लगी ट्रेन पर चढने रेल यात्री प्लेटफार्म नम्बर 01 से अक्सर जाते नज़र आ ही जाते हैं। स्टेशन के बाहर बने रेलवे फूट ओवर ब्रिज जो डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक से सन्हौली दुर्गा स्थान तक बनी है फिर भी आम लोग सन्हौली से डॉ राजेन्द्र चौक जाने के लिए जान को जोखिम में ही डालकर रेलवे लाइन पार करते अक्सर नजर आ ही जाते हैं। आखिर, ऐसे गैर नियामानुकुल कार्यों पर कब लगेगी पाबंदी ? बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसी व्यवस्था करें कि न तो रेल यात्री और न ही कोई व्यक्ति अवैध रूप से रेल लाईन को पार करे। ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें, लोगों को जागरुक भी करें जरूरत पड़े तो रेल पुलिस एवं कर्मियों की ड्यूटी भी लगाएं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: