शशि शर्मा, मसौढ़ी (पटना)
पटना : तारेगना रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार दो दिनों से तारेगना, नदवां एवं नदौल स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में यात्रियों को रेलवे पैदल पुल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
तारेगना रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि तारेगना, नदवां और नदौल स्टेशन पर अक्सर यात्री पैदल पुल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हमेशा रेलवे लाइन पार करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है।
इसलिए यात्रियों को पुल का इस्तेमाल कर,एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि। गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने पर भारतीय रेल की धारा 147 के तहत एक हजार का जुर्माना या फिर 6 महीने तक सजा का प्रावधान है।
इसलिए यात्रियों को रेलवे कानून को नहीं तोड़ना चाहिए।