शशि शर्मा, मसौढ़ी (पटना)
पटना : महान समाजवादी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० शरद यादव के आकस्मिक निधन पर राजद नेता लाला गोप जी के अध्यक्षता में राजद कार्यालय कर्पूरी चौक मसौढ़ी पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
मंच संचालन राजद नेता कृष्णा जी ने किया।महागठबंधन के विभिन्न नेताओ के द्वारा उनके विचारों को रखा गया।उनके आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।
साथ ही गरीब एवं असहाय लोगो के बीच कंबल वितरित की गया और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पटना के किसी मुख्य चौराहे पर आदम कद प्रतिमा लगाने की सरकार से मांग की गई।
वक्ताओ में रणविजय जी,अरुण यादव, लालमोहन सिंह,पालटन सिंह,सुनील सम्राट,रंजित पटेल,अक्षय कुमार,मकसूद रजा,सुरेश प्रसाद,रवींद्र सिंह एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।