संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका ने अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को बादा खिलाफी सरकार बताया । सेविका सहायिका ने सरकार से अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि सरकार यदि हमलोगों की मांगे नहीं सुनी तो पूरे राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विधानसभा का घेराव एवं महा पड़ाव कार्यक्रम किया जायेगा । सेविका सहायिका ने बताया कि हमलोगों की मुख्य मांगे हैं जो निम्न है –
1. सेविका सहायिका को सेवा नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू किया जाय ।
2. गुजरात की तरह सेविका सहायिका को ग्रेजुएटी लागू किया जाए ।
3. 45वा श्रम संशोधन में पारित किया गया न्यूनतम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21 हजार व सहायिका को 15 हजार दिया जाए ।
4. सेविका सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए ।
5. नई मोबाईल सरकार द्वारा अविलंब मुहैया कराया जाये ।
वहीं सेविकाओं ने स्थानीय मांगें रखी जो यह है –
* सेविका, सहायिका की लम्बित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए ।
* बाजार दर पर पोषाहार की राशि मोहैया कराई जाए।
* अन्नप्राशन, गोदभराई सिम रिचार्ज , मकान किराया , प्रोत्साहन राशि, बच्चे की पोषाक राशि सभी लम्बित राशि अविलम्ब किया जाए ।