संजय भारती , समस्तीपुर
बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के बैनर तले प्रखंड संसाधन केन्द्र समस्तीपुर के द्वारा गुरुवार को श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद , प्रखंड उप प्रमुख राजेश कुमार , प्रधानाध्यपक मुकेश कुमार , सौरव कुमार , कौशल कुमार , मो सिद्दीकी , लेखापाल चन्दन श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम का संचालन एच.एम. मुकेश कुमार ने किया ।
निर्णायक मंडल व सभी खेल के कार्यों का समन्वयन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया । अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में एथलेटिक में भिन्न-भिन्न खेल यथा लॉन्ग जंप , हाई जंप ट्रैक इवेंट के अलावा कबड्डी , खो – खो, क्रिकेट , फुटबॉल आदि खेल प्रतियोगिता श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय , एवं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के जितवारपुर मैदान में हुआ एवं वॉलीबॉल बैडमिंटन शहर के पटेल मैदान में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता के पहले दिन 17 वर्ष के बालक वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान पर लगूनिया सूर्यकंठ के सुरभि स्वराज्य , द्वितीय स्थान नवादा के मोहम्मद सदाव खान एंव तृतीय स्थान पर तिरहुत एकेडमी के शिवम कुमार रहें । जबकि बालिका वर्ग में गरुवारा की शिल्पी कुमारी , धर्मपुर की साधना कुमारी एवं हरपुर ऐलॉथ की प्रीति कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही ।

200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में लक्की राज , गुलाम सरमद , व रौशन कुमार एंव बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी , दरखसा प्रवीण व तनीषा कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । इसी तरह 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नवादा के मोहम्मद तौफिक , द्वितीय स्थान शंभूपट्टी के राजा कुमार एवं तिरहुत एकेडमी के पीयूष कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।
जबकि बालिका वर्ग में उवि कर्पूरीग्राम की सुरुचि कुमारी , हरपुर ऐलॉथ की संगम कुमारी व तिरहुत एकेडमी की अर्पिता कुमारी कर्मश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. 800 मीटर बालक वर्ग में हरपुर ऐलॉथ के अनीश कुमार एवं बालिका वर्ग में कर्पूरीग्राम की दरखशा प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वहीं 1500 मीटर में तिरहुत एकेडमी के अभिषेक कुमार पहले स्थान पर रहे । शतरंज खेल के बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरुआरा के आनंद कृष्ण ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे । इसके अलावा लंबी कूद बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम की दरखशा प्रवीण ने प्रथम स्थान , धर्मपुर की अंशु कुमारी द्वितीय स्थान व प्रीति कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया , जबकि बालक वर्ग में नितिन कुमार , मनीष कुमार , मोहम्मद रब्बान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।
मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी चयनित प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में रजनीश कुमार पांडे , मोहम्मद शाहिद , अहमद हुसैन , नवीन कुमार , अरुण कुमार , मिंटू कुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।