संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुघपुरा बाजार में उत्पाद विभाग टीम के द्वारा गुरुवार को देर संध्या ग्रामीणों के विवाद के बाद भागने के क्रम में उत्पाद विभाग की गाड़ी में फसी एक महिला करीब दो सो मीटर तक घसीट गई ।
जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई । जिसे स्थानीय लोगों ने रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम के करीब 6:30 बजे उत्पाद विभाग की टीम गाडियों की काफिला के साथ दुघपुरा बाजार चौक पहुंची और दुघपुरा चौक के ताड़ी दुकान में सर्च अभियान चलाते हुए ताड़ी पी रहे लोगों पर डंडा चलाते हुए लोगों का पकड़ – धकड़ करना शुरू किया । जहाँ देखते ही देखते ताड़ी दुकान में ताड़ी पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई । बताया जाता है कि ताड़ी पी रहे लोगों में महिला का पुत्र भी ताड़ी पी रहा था , जिसे उत्पाद विभाग की टीम पीट रहा था जिसे लोगों ने विरोध करते हुए उत्पाद विभाग के गाड़ियों का घेराव करना शुरू कर दिया । वहीं बेटे को बचाने के लिए महिला भी ताड़ी खाना पहुंच गई । लोगों का विरोध होता देख स्थानीय सरपंच रणवीर कुमार ने लोगों को समझाते हुए उत्पाद विभाग के गाड़ी के घेराव कर रहे लोगों को हटाया । इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया । इसी दौरान महिला गाड़ी में फस गई और तकरीबन दो सो मीटर तक घसिटती चली गई जिसमें महिला जख्मी हो गई । इलाजरत घायल महिला का नाम चिंता देवी बतायी गई है ।