Download App

समस्तीपुर : प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक दक्ष खेल प्रतियोगिता गुरुवार को उद्घाटन सत्र के साथ शुरू होकर शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया।इस सम्बंध में पूछे जाने पर मंच संचालक व एच.एम.मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, ताइकांडो एवं एथलेटिक्स के भिन्न-भिन्न प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसमें कोरबद्धा व जितवारपुर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक मैडल प्राप्त किया। पुरुस्कार वितरण की शुरुआत प्रथम दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने किया

जबकि दूसरे दिन बीईओ नवल किशोर प्रसाद ने समापन किया।मौके पर प्रधानाध्यापक मो. सिद्दीकी, कौशल कुमार, अरुण कुमार, सुभीत कुमार सिंह, लेखापाल चन्दन श्रीवास्तव ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कराने में सहयोग किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में ऋतुराज, निर्मल कुमार, अवधेश कुमार, कुमारी काजल, कन्हैया कुमार, मोहम्मद शाहिद, विनय कुमार विनय, टिकू कुमार, कुमारी वंदना, राहुल कुमार, सुधाकर कुमार, पवन कुमार,मंटू कुमार,यशवंत कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यहां अंडर-14 बालिका वर्ग 100 मीटर दोड़ में प्रथम स्थान पर नवादा की रौनक परवीन, द्वितीय जितवारपुर की लक्ष्मी प्रिया एवं तृतीय स्थान पर कोरबद्धा की अनुष्का कुमारी रही वहीं 200 मीटर दौड़ में नवादा की रौनक प्रवीण, लगुनिया सूर्यकंठ की कोमल कुमारी व कोरबद्धा की अनुष्का कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर कोरबद्धा की सुरुचि कुमार, द्वितीय स्थान ओपीएस की राजलक्ष्मी एंव तीसरे स्थान पर लक्की प्रिया रही। इसी तरह 600 मीटर दौड़ में हरपुर सिंघिया की कोमल कुमारी, जितवारपुर की काजल कुमारी व प्रीति कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, वही लम्बी कुद में हरपुर ऐलॉथ की खुशी कुमारी ने प्रथम, जितवारपुर की काजल कुमारी ने द्वितीय व लगुनिया सूर्यकंठ की कोमल तृतीय स्थान पर रही। एथलेटिक इवेंट के बालक वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान पर जितवारपुर के रंजन कुमार, द्वितीय अभिनव कुमार एवं तृतीय स्थान पर आदर्श बाल विद्यालय के अमन कुमार रहे। 200 मीटर दौड़ में जितवारपुर के कृष्ण कुमार व रोहित कुमार एंव कोरबद्धा के राजन कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में जितवारपुर के ही नीरज कुमार यादव, कोरबद्धा के प्रिंस कुमार व जितवारपुर के रजनीश कुमार क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।इस क्रम को बढ़ाते हुए 600 मीटर दौड़ में शम्भुपट्टी के मो. जुनैद ने प्रथम, जितवारपुर के सचिन कुमार ने द्वितीय व कोरबद्धा के गौतम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह लंबी कूद में जितवारपुर के कृष्ण कुमार, अभिनव कुमार एवं हरपुर ऐलॉथ के आयुष राज क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि शतरंज खेल के बालक वर्ग में शंभूपट्टी के सजल कुमार एवं बालिका वर्ग में दरियापुर की आराध्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शॉट पुट बालिका वर्ग में प्रतिभा कुमारी, आंचल कुमारी व नीशा कुमारी एंव बालक वर्ग में प्रिंस राज, अनिकेत कुमार व प्रिंस कुमार ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में कोरबद्धा के प्रिंस राज, दरियापुर के अविनाश कुमार एवं शंभूपट्टी के चंद्रवीर और बालिका वर्ग में कोरबद्धा की रिहा कुमारी, लगुनिया सूर्यकंठ की अंकिता कुमारी व दरियापुर की मोनी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »