बिहार दूत न्यूज, पटना।
शनिश्चरी अमावस्या पर न करें ये काम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, अन्यथा शनिदेव नाराज हो जाता है और इसका शुभ फल नहीं मिलता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक शनिदेव को जातक के जीवन पर असर डालने वाला प्रभावकारी ग्रह माना जाता है और कुंडली में शनिदेव की स्थिति काफी प्रभावी होती है। ऐसे में शनिश्चरी अमावस्या के दिन ये काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए –
असहाय व दुर्बलों को परेशान न करें
शनिश्चरी अमावस्या पर न खरीदें जूते
घर में तेल-लोहा खरीद कर न लाएं
पति-पत्नी शारीरिक संबंध न बनाएं