संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए ) जिला कमिटी का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय लेनिन आश्रम माल गोदाम चौक पर शुक्रवार को संपन्न हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आसिफ होदा व संचालन जिला सचिव रौशन कुमार ने किया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा-माले मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, माले स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, पर्यवेक्षक जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे । बैठक में जिला सम्मेलन की समीक्षा, जिला के सभी प्रखंड में प्रखंड कमेटी की बैठक करने एवं सदस्यता नवीनीकरण करने, 15 से 20 फरवरी 2023 तक भाकपा माले के पटना महाधिवेशन कोष एवं रैली की तैयारी, जिला से 1 हजार नौजवान को रैली में भागीदारी दिलाने, “काम दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो” नारे के साथ नौजवानों को गोलबंद करके जिला उद्योग विभाग कार्यालय एवं जिला नियोजन कार्यालय का घेराव करने, बिजली बिल में हेराफेरी सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया । बैठक में जिला कमिटी सदस्य रंजीत राम, रामसुंदर भारती, संजीव पासवान, जसमिंदर राम, कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. इफ्तेखार आलम, तंनजय प्रकाश, रामबाबू पासवान, चंद्रवीर कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे ।