– राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने अविलंब अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ इनकी सुरक्षा के कारगर उपाय की मांग की है
पटना, बिहार दूत न्यूज।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को टेलीफोन पर जान से मारने की मिली धमकी ।
इस संबंध में उन्होंने सचिवालय थाना में लिखित आवेदन भी दिया और इस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।
बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने इस तरह की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में लिप्त व्यक्ति पर कार्रवाई जल्द से जल्द किये जाने तथा उनकी सुरक्षा के लिए कारगर उपाय की भी मांग की है ।