संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड के लगमा में आँख अस्पताल के नाम पर लगे कैप के गोरखधन्धे में एक और खुलासा हुआ है । बताया जाता है कि मिथला आई अस्पताल नाम से रोसड़ा में कोई पंजीकृत अस्पताल नहीं हैं।
जिला चिकित्सा कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त अस्पताल रोसड़ा में नहीं हैं । साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के अस्पताल चलता है तो उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा । बताते चलें की रविवार को लगमा गाँव में कुछ लोगों के द्वारा आँख कैप का आयोजन किया गया था । जिसमें ना केवल उपचार हो रहा था । बल्कि उपचार के बाद रोसड़ा में आपरेशन की सलाह भी दिया जा रहा था । फर्जी होने के शक पर पहुँचें पत्रकारों को भी चकमा देकर काम जारी था । रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सिंघिया पुलिस कार्य कर रहे युवको को हिरासत में ले लिया ।लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना ।नियत और नियति पर प्रश्न चिह्न लगा रहा हैं ? मुजफ्फरपुर काण्ड के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई सबक नहीं लिया ।