Download App

ब्यूटी के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर, महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

संजय भारती , समस्तीप

 

यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के 223वां बैच ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। सभी सफल प्रतिभागी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख समीर कुुुुमार साईं एवं अग्रणी जिला प्रबंधक पीके सिंह ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। एलडीएम पीके सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कारोबार की सेवा समाज के अंतिम व्यक्ति तक डिजिटल बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा, बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

इस अवसर पर निदेशक अशोक कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एफएलसीसी श्री मृत्युंजय किशोर ठाकुर ने बताया कि आज के सामाजिक बदलाव व बाजार के माँग के अनुरुप यह प्रशिक्षण दी गई है जो महिलाओं को अर्थिक तौर पर सशक्त बनायेगी। मौके पर फैकल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »