संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम में थाना संचालित को लेकर महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी के सदस्य बंदना सिंह ने बताया बिहार सरकार द्वारा कर्पूरीग्राम को थाना का दर्जा देना स्वागतयोग्य कदम है ।
उन्होंने कहा कि सरकार आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए कर्परीग्राम थाना में पहली महिला थानाध्यक्ष अनीषा सिंह को नियुक्ति दिया है । जिसके लिए मैं महिला संगठन की ओर से बिहार सरकार को साधुवाद देती हूँ । उन्होंने कहा कि कर्परीग्राम में नये थाना की स्थापना से क्षेत्र में कानून – व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा । बंदना सिंह ने बिहार सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि कर्पूरीग्राम को प्रखण्ड एवं अंचल का भी दर्जा देने की मांग की ताकि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो सके । उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के कर्मभूमि ताजपुर जहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर विधानसभा चुनाव लड़ा करते थे, जिसे साजिश के तहत ताजपुर विधानसभा का दर्जा समाप्त कर दिया गया था । ऐपवा नेत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ताजपुर को पुनः विधानसभा दर्जा देने की मांग की ।