Download App

हसनपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ BDO जयकिशन ने किया झंडोत्तोलन

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में बच्चों के बीच तिरंगा झंडा देकर बच्चों की होसला को अफजाई करते हुए कहा कि आज के दिन 26 जनवरी को ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था ।

बच्चों ने भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन के द्वारा तिरंगा झंडा से सम्मानित होने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को साधुवाद दे रहे थे । हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन करने के बाद बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग देश का भविष्य हैं । आप छात्र छात्राएं मन लगाकर पढाई करते हुए अच्छे रिजल्ट लाकर आपलोग अपने अपने अभिभावकों को गोरवान्वित करते रहे । यही कामना है आपलोगों के लिए । मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के संरक्षक संजय गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल हसनपुर क्षेत्र में व्यवसायी के उद्देश्य से नहीं खुला है बल्कि समाज के बच्चे के उत्थान के लिए खुला है । उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल हर ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था कर रखी है जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं और उनके अभिभावक बच्चे की पढ़ाई करने में असक्षम हैं , उन अभिभावकों से सादर अनुरोध करता हूँ कि आप अपने बच्चों को दिल्ली पब्लिक स्कूल हसनपुर में निशुल्क एडमिशन करावें विद्यालय परिवार आपके बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी आपको समर्पित करेगी । मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »