संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के परिदह के आर आर पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद कहा कि 26 जनवरी को ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ ।
हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने आर आर पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन करने के बाद बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग देश का भविष्य हैं । आप छात्र छात्राएं मन लगाकर पढाई करते हुए अच्छे रिजल्ट लाकर आपलोग अपने अपने अभिभावकों को गोरवान्वित करते रहे । यही शुभ कामना है आपलोगों के लिए । मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि आर आर पब्लिक स्कूल परिदह हसनपुर क्षेत्र में व्यवसायी के उद्देश्य से नहीं खुला है बल्कि समाज के बच्चे के उत्थान के लिए खुला है । उन्होंने कहा कि आर आर पब्लिक स्कूल हर ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था कर रखी है जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं और उनके अभिभावक बच्चे की पढ़ाई करने में असक्षम हैं , उन अभिभावकों से सादर अनुरोध करता हूँ कि आप अपने बच्चों को आर आर पब्लिक स्कूल परिदह हसनपुर में निशुल्क एडमिशन करावें विद्यालय परिवार आपके बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी आपको समर्पित करेगी । मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।