Download App

खगड़िया: समदृष्टि न्यूरो सेंटर ने लगाया नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

शहर के रामचंदा स्थित मोहन प्रसाद राय के आवास पर सोमवार को समदृष्टि न्यूरो सेंटर की और से नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत नगर परिषद् खगड़िया वार्ड 5 के पार्षद मीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन प्रसाद राय के द्वारा किया गया।

शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ जांच किया गया।
मौके पर डॉक्टर धनंजय कुमार ने मरीजों को बारी बारी से चेकअप किया।
साथ ही मरीजों को उपचार व आवश्यक सलाह दिए।
डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा की समदृष्टि न्यूरो सेंटर की और से समय समय पर नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया जाता है।
इसमें मरीजों को ईलाज किया जाता है। साथ ही ऐसे मरीजों को सलाह भी दी गई।
डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा की लंबे समय से सिर में दर्द या एकाएक बहुत तेज सिर दर्द, याददाश्त में कमज़ोर होना, व्यवहार में बदलाव होना या नींद कम या अत्यधिक आना, बेहोश होना मिर्गी आना या चक्कर आना आदि प्रकार के मरीजो को उपचार किया गया।
उन्होंने मरीजों को सलाह देते हुए बताएं कि
इस प्रकार के बीमारी में मरीज लापरवाह नहीं बरते।
मौके पर मोहन प्रसाद राय ने कहा कि नि: शुल्क जांच शिविर में काफ़ी लोगों ने लाभ लिया। यहां पर काफ़ी मरीज ऐसे थे जो बेगूसराय से ईलाज करा रहे थे, वे ईलाज कराएं।
मरीज काफ़ी खुश थे।
उन्होंने कहा की इस तरह का कार्य समदृष्टि न्यूरो सेंटर का अच्छा कदम है।

इज अवसर पर रोनित राज यादव, राजकुमार, सन्नी कुमार, अमरेंद्र यादव आदि देखरेख कर रहे थे।

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: