संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक शिवनाथ चौधरी को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
सर्वप्रथम शिक्षक विमल कुमार साह की अगुवाई में स्काउट गाइड के कलर पार्टी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद प्रधानाध्यापक ने अंगवस्त्रम, पाग़,डायरी,गीता, कलम के साथ माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक उदय कांत मिश्र सहित प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,बैजू राय,जय कुमार,रेणुका कुमारी, सुनीता कुमारी, मधुप कुमार, उपेंद्र चौधरी, शिक्षक अरविंद कुमार, सुमन कुमार, हरिमोहन चौधरी, राज किशोर सिंह,रूपनारायणपुर बेला पंचायत के पूर्व मुखिया नंदलाल साह आदि ने श्री चौधरी के अध्यापन काल की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सुमधुर गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सम्मान समारोह को यादगार पल में तब्दील कर दिया। मौके पर शिक्षक सहेंद्र राम, संजीव कुमार झा, कैलाश राम, रास्दा फर्रुख, कुमारी रेनू, विमला कुमारी, इंदिरा कुमारी, विभा कुमारी, कंचन कुमारी, सपना कुमारी,बीबी शकीला रहमान, शिक्षा सेवक कैलाश सदा,अमरजीत कुमार आदि ने सहयोग किया।