खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की सौ वीं जयंती समारोह बड़े हीं धुमधाम से जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में मनायी गई।सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और अमर शहीद जगदेव बाबू अमर रहे इतियादी गगनभेदी नारे लगाये गये।
मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू चन्द लोगों के हाथ में संसाधन होंने को अन्याय का जन्मदाता मानते थे।वे सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक बदलाव का मार्गदर्शक थे।उन्होंने अपने जीवन के अंतिम छन तक जाति के वर्चस्व को विछिन्न किया और शोषित वर्ग को अपने अधिकारों के लिए प्रेरित करते रहे ।उनके पदचिन्हों पर चलकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार में उनके अधूरे सपने को साकार कर रहे हैं।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता ने कहा कि बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद सदैव शोषितों के अधिकार की लडाई लड़ी है।उन्होंने नारा दिया था कि सौ में नब्बे शोषित हैं और नब्बे भाग हमारा है। इसलिए धन धरती और राज-पाट में भागीदारी चाहिए।आज उस नारे को संवैधानिक तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोषितों को अधिकार दिलाने का काम किये हैं।वे वास्तव में दबे कुचले, शोषितों के आवाज थे।
इस अवसर पर जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, निर्मला कुमारी तथा मनीष कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल, पुरूषोतम अग्रवाल,पार्वती देवी ,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,प्रमोद कुमार सिंह, सुवोध यादव, जिला सचिव अनुज शर्मा,वकिल सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शहाव उद्दीन, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,खेल कूद प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह मंटून,नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह,पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउल हक, ,उदय प्रसाद सिंह, शनिचर सदा,ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल,शान्ति देवी,दिलीप कुमार पोद्दार , अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, राज रोमेन कुशवाहा, फिरदोस आलम,रामप्रवेश यादव,बुलबुल यादव,मोइज उद्दीन, नीरज कुमार,बुद्धन सदा,दीपक कुमार, जीतेन्द्र कुमार मोहम्मद अंजर एवं मन्टून साह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के साथी उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जदयू के सभी सातों प्रखण्ड में पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्षों के द्वारा भी हर्षोल्लास के साथ बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की सौ वीं जयंती समारोह मनायी गई।