Download App

खगड़िया: विधायक ने किया ब्राईट फ्यूल सेंटर का शुभारंभ..

खगड़िया। सदर प्रखंड के तेताराबाद चंदपुरा में HP का ब्राईट फ्यूल सेंटर का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

जिसकी शुरुआत खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर यादव ने फीता काटकर किया।
मौके पर अविनाश कुमार, रामविनय यादव उर्फ मुंशी जी,, कमलेश्वरी यादव आदि मौजूद थे।


इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खगड़िया विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि इस जगह पंप खुलने से रोजी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इस जगह लोग बस सकते है और जमीन का कीमत भी बढ़ जायेगा।
विधायक ने कहा कि पंप का संचालन ठीक ढंग से हो। इस दिशा में सकारात्मक दिशा अख्तियार करें।
वहीं, पूर्व नगर सभापति खगड़िया मनोहर यादव ने पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि पहले किसान को खेती किसानी के लिए डीजल दूर से लाना पड़ता था। अब नजदीक हो गया है, समय के साथ साथ रूपया का भी बचत होगा।
पंप खुलने से विकास के अवसर बढ़ेंगे।
इस अवसर पर लालो सिंह, योगेंद्र यादव, मुरारी सिंह, चंद्रदेव सदा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: