संजय भारती , समस्तीपुर
भारत की जनवादी नौजवान सभा कल्याणपुर के बैनर तले भोला राय के अध्यक्षता में मुक्तापुर पंचायत भवन पर एक बैठक का आयोजन किया गया ।
मुख्य रूप से यह बैठक आगामी 18 -19 मार्च को भारत की जनवादी नौजवान सभा समस्तीपुर जिला सम्मेलन ,जो मुक्तापुर में तय है ,के संदर्भ में किया गया। सम्मेलन की तैयारी के लिए एक स्वागत कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से राघवेंद्र यादव को स्वागत मंत्री एवं शिव चंद्र यादव को स्वागता अध्यक्ष ,हरिवंश यादव को स्वागता उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वही सम्मेलन की सफलता के लिए सभी साथियों ने अपना अपना वक्तव्य देते हुए कहा निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र में सम्मेलन हम लोगों के लिए गर्व की बात है । हम लोग कड़ी मेहनत करके सम्मेलन को सफल बनाएंगे। बैठक के बाद केंद्रीय सरकार के जनविरोधी बजट पर एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसमें केंद्रीय बजट पर विरोध जताते हुए वक्ताओं ने कहां ,यह सरकार की जन विरोधी बजट है । जो इस देश के छात्र, नौजवान ,किसान मजदूर के पक्ष में नहीं है ।भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार का यह बजट पूंजीपति और उद्योगपतियों के लिए सिर्फ है ।आम जनता को एकजुट करके इस बजट का विरोध करना चाहिए, और आगे आने वाला चुनाव में जन विरोधी सरकार को सबक सिखाना चाहिए। सभा को जिला मंत्री महेश कुमार जिला अध्यक्ष भोला राय ,राघवेंद्र यादव उमेश शर्मा ,रंजीत राय ,विष्णु देव शर्मा ,जितेंद्र कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश पासवान ,राजेश राम ,राम सुधारक पंडित ,संदीप कुमार, अभय कुमार, निर्मला देवी, शिवनाथ महतो, शिवनाथ पासवान, मनोज चौधरी, प्रदीप झा इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।