संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर चीनी मिल पुल के निकट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को लीड स्कूल के द्वारा शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में लीड से आये एक्सपर्ट मोहम्मद कलीम एवं मनीष कुमार ने शिक्षक एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बच्चों को सीखने में मल्टीमॉडल लर्निश का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । इसको अपनाने से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट शिक्षा का विकास होता है । मल्टीमॉडल एडुकेशन के लिए बच्चों को पढ़ाने के साथ वर्ग में कुछ दिखाने के लिए एवं प्रत्येक वर्ग में कुछ एक्टीविटी कराने की जरूरत पड़ेगा । इसके लिए विद्यालय को लीड स्कूल सीस्टम का पूर्ण सहयोग मिलेगा । स्कूल में लेवल वेस्ट इंग्लिश और कोडिंग पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जायेगा । जिससे बच्चें अपना ऐप एवं प्रोग्राम डवलप करके विश्व स्तर पर अपना पहचान बना सकेंगे । वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि अब आपलोगों को बच्चों पर अतिरिक्त खर्च न करके विश्वस्तरीय शिक्षा हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राप्त कर सकेंगे । मौके पर विद्यालय के निदेशक राजी गुप्ता , प्राचार्य रंजीत कुमार मंडल , शिक्षक भाष्कर मल्होत्रा , अभिभावक निकेश छापड़िया , कन्हैया सिंह , कुन्दन पटवा , गौड़ीशंकर कानोडिया , रामाधार यादव , लालबाबू चौधरी , संजय सितांशु एवं विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे । कार्यशाला में विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया ।