बिहार दूत न्यूज, मुजफ्फरपुर
मैनकाइंड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गत दिनों किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरएयू पूसा के पूर्व वाइस चांसलर डॉ गोपाल त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक मोहन कुमार झा, टेरिटरी प्रबंधक मणिकांत मिश्रा, मे.सहयोग कृषि केंद्र पूसा के संचालक मणिभूषण ने प्रगतिशील किसानों को आम का पौधा देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के उद्देश्यों और उत्पाद के बारे में बताया गया। वहीं कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहन कुमार झा ने नैनो टेक्नोलॉजी के तहत भारतीय किसानों को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। वहीं थियाकाइंड एक, वायो बलूम, नरचर काइंड यील्ड जैसे लोकप्रिय उत्पादों की भी जानकारी दी।
बता दें कि यह कार्यक्रम आरएयू पूसा के पूर्व वाइस चांसलर डॉ गोपाल त्रिवेदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।