संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कर्पूरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं छात्रा पूजा व रानी ने भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह का संचालन छात्रा तनीषा एवं पूजा ने किया, जबकि ठाकुर जी के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन छात्रा अंजनी कुमारी के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब ठाकुर ने उनके जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियों को बच्चों से साझा किया, वहीं शिक्षिका किरण कुमारी ने जननायक द्वारा रचित कविता का सस्वर पाठ किया।प्रधानाध्यापक ने कहा की कर्पूरी ठाकुर जी का नानिहाल पंचरुखी गांव में था,वे इस विद्यालय में भी आया करते थे,इसलिए इस विद्यालय को उनपर गर्व है।मौके पर छात्र कुणाल,रणधीर, छात्रा पूजा, अंजलि, नैंनसी,आयुषी, सामाजिक कार्यकर्ता ललन कुमार रायआदि ने ठाकुर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपना विचार प्रस्तुत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा सेवक कैलाश सदा ने किया।मौके पर शिक्षिका विमला कुमारी,रेनू कुमारी, इन्दिरा कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।