खगड़िया, बिहार दूत न्यूज। अलौली प्रखंड में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर समदृष्टि न्यूरो सेंटर की और से नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित की गई।
शिविर में 136 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
मौके पर डॉक्टर धनंजय कुमार, डॉक्टर सुमन यादव, डॉक्टर अस्तित्व यदुवंशी ने मरीजों को बारी बारी से चेकअप किया।
साथ ही मरीजों को उपचार व आवश्यक सलाह दिए।
इधर, डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा की समदृष्टि न्यूरो सेंटर की और से समय समय पर नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया जाता है।
इसमें मरीजों को ईलाज किया जाता है। साथ ही ऐसे मरीजों को सलाह भी दी गई।
डॉक्टर धनंजय कुमार ने कहा की लंबे समय से सिर में दर्द या एकाएक बहुत तेज सिर दर्द, याददाश्त में कमज़ोर होना, व्यवहार में बदलाव होना या नींद कम या अत्यधिक आना, बेहोश होना मिर्गी आना या चक्कर आना आदि प्रकार के मरीजो को उपचार किया गया।
उन्होंने मरीजों को सलाह देते हुए बताएं कि
इस प्रकार के बीमारी में मरीज लापरवाह नहीं बरते।
उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो गरीब व लाचार है, वैसे को हमेशा चिकित्सीय सेवा करने के लिए तत्पर रहते है।
उन्होंने बताया यहां पर कई मरीजों जो विभिन्न बीमारी से परेशान थे, और उसका उचित उपचार नहीं हो रहा था आर्थिक अभाव में बाहर नहीं गए, उसे भी ईलाज किया गया और वह काफी खुश थे।
नि: शुल्क जांच शिविर में काफ़ी लोगों ने लाभ लिया। यहां पर काफ़ी मरीज ऐसे थे जो बेगूसराय व पटना से ईलाज करा रहे थे, वे ईलाज कराएं। मरीज काफ़ी खुश थे।
कई लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्य समदृष्टि न्यूरो सेंटर का अच्छा कदम है।
मौके पर अमरेंद्र कुमार, रोनित कुमार, सन्नी कुमार, सुदर्शन कुमार, रामतनिक मंडल आदि देखरेख कर रहे थे।