Download App

समस्तीपुर : हसनपुर में कबीर पंथ की दो दिवसीय 10वाँ वार्षिक सत्संग महोत्सव का आयोजन

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मराॅची उजागर पंचायत के बीरपुर सरस्वती चौक पर स्थित कबीर मठ में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया ।

जहाँ पर 20 फरवरी तक 10वां वार्षिक महोत्सव का सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन रहेगा । इस वार्षिक सम्मेलन को लेकर कबीर मठ बीरपुर से कबीर पंथियों एवं समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा वार्षिक सम्मेलन को लेकर आकर्षक झांकियां के साथ जुलूस निकालकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए कबीर मठ बीरपुर पहुंचे । बताते चलें कि कबीर पंथ का 10वां वार्षिक सत्संग विद्यासागर महतों के संयोजकत्व में आयोजित हो रहा है । वहीं संयोजक पंडित देवनारायण दास ने वार्षिक समारोह के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक समारोह में गांव सहित पड़ोसी गांव के विभिन्न कबीर मठ के विद्वतजन का आगमन हो रहा है जिनके द्वारा प्रवचन एवं सत्संग किया जायेगा । उन्होंने बताया कि कबीर सत्संग से दो दिनों तक पूरा इलाका ज्ञानरूपी गंगा में गोता लगाता रहेंगा । कबीर सत्संग में माननीय सतगुरु श्री श्री 108 श्री महंथ आचार्य श्री विद्यानंन्द शास्त्री जी रोसड़ा गद्दी एवं प्रवचन कर्ता श्री मल्लिक यादव जी के द्वारा प्रवचन एवं सकिर्तन किया जायेगा । वहीं चमत्कारी बाबा का चमत्कार मुख्य आकर्षण रहेगा । कबीर आश्रम में सतगुरु की पूजा आराधना किया जायेगा । कबीर आश्रम बीरपुर में कबीर विचार मंच की ओर से विशाल सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया है जहाँ श्रद्धालुओं के लिये ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी । मौके पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती , मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव , पूर्व प्रखंड प्रमुख बुलु दास समेत मरांची उजागर पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात स्थल पर डटे रहेंगे । आकर्षक झांकी एवं जुलूस में पूर्व मुखिया रामदेव तांती , सागर दास , बंम बंम पासवान , फूलेन पासवान , भरत राम , देवनारायण महतों , ब्रह्मदेव पासवान , बंमबंम महतों , विद्या सागर महतों , जवाहर राम , रामचन्द्र महतों , कमलू पासवान , राजेन्द्र ठाकुर , भूलन शर्मा , रामानंद पासवान , राजेन्द्र चौधरी , लालो महतों , दिनेश पासवान समेत हजारों श्रद्धालु एवं सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: