Download App

समस्तीपुर : हसनपुर चीनी मिल डाकघर को मुख्य डाकघर में बदलने की उठी मांग..

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

समस्तीपुर : रविवार को प्रधान डाकघर समस्तीपुर परिसर में भारतीय डाक कर्मचारी संघ समस्तीपुर प्रमंडल के कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई ।

अध्यक्षता मोo हसन साजिद , संचालन कृष्ण मोहन राय तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल सचिव राजाराम राकेश ने की । कार्यकारणी की बैठक में हसनपुर चीनी मिल डाकघर को मुख्य डाकघर में बदलने की मांग की गयी । इसके साथ ही प्रमंडल में एच एस जी परिवाद निरीक्षक , जनसम्पर्क निरीक्षक , खजांची और सहायक खजांची के पदो को भरने की मांग की गयी । वक्ताओं ने डाकघर के विभिन्न समस्याओं जैसे नेटवर्क और लिंक की समस्या, वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कर्मचारियो का शोषण, नयी पेंशन नीति का विरोध, डाकघर का निजीकरण का विरोध , डाकघर में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी आदि पर भी अपने विचार व्यक्त किये । बैठक में परिमंडल सचिव नीरज कुमार , पोस्टमैन संवर्ग के सचिव मनोज कुमार निराला , मंडल सचिव राजाराम राकेश , वरीय पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता मोo हसन साजिद , शिवजी प्रसाद महतो , कृष्ण मोहन राय, अनिल राय, नन्द किशोर पासवान , रामसेवक सिंह तथा सुशील राय आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: