संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से बेलगाम अपराधियों ने विभूतिपुर में पूर्व मुखिया सह ईट भट्टा व्यवसायी एवं उनके एक सहयोगी को गोली मारकर हत्या कर दी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं उनके एक सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद पर सोमवार की सुबह अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । जिसमें पूर्व मुखिया की मौत घटना स्थल पर हो गई , वहीं गम्भीर रूप से घायल उनके सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया । जहाँ चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया । लेकिन उन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक अपने घर से एक सहयोगी के साथ बाईक पर सवार होकर अपने ईट भट्टा की ओर जा रहे थे कि बीच रास्ते में मडडीहा स्कूल के पास चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं उनके सहयोगियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया । जिसमें पूर्व मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । जबकि उनके सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद गंगोर रूप से जख्मी हो गए । जिन्हें रेफर के लिए दरभंगा ले जाया जा रहा था कि उन्होंने भी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया । घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । बताया जाता है कि पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है । समाचार लिखे जाने तक घटना की पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है ।