Download App

समस्तीपुर : विभूतिपुर में वर -वधू ने शादी उपरांत पर्यावरण ऑक्सीजन मैन के उपस्थिति में किया पौधरोपण

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आलमपुर निवासी राकेश कुमार और रेखा कुमारी के वैवाहिक कार्यक्रम के बाद एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर पर्यावरण सांसद व ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित राजेश कुमार सुमन ने उपस्थित होकर हरित उपहार के रूप में कटहल का पौधा भेंट कर उज्जवल वैवाहिक जीवन की हरित शुभकामनाएं दिया । पौधा भेंट करने के पश्चात ऑक्सीजन मैन ने वर – वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए आग्रह किया ।

वर – वधू ने ऑक्सीजन मैन के उपस्थिति में परिवारजनों के सहयोग से कटहल का पौधरोपण करने के बाद 8 फेरा लेकर पर्यावरण संरक्षण संकल्प लेकर गृहस्थ जीवन का शुरुआत किया । इस दौरान ऑक्सीजन मैन उपस्थित परिवार जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है । ऑक्सीजन मैन आगे अपने संबोधन के दौरान शादी से पूर्व बेटी के फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ-साथ पांच प्रकार के फलदार पौधा देने के लिए आग्रह किया । अभी हम लोग फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फल भेंट करते हैं जो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है । वह फल हमारा होने वाला दमाद , उनके मां- बहन और परिवार के लोग खाकर खत्म कर देते हैं । अगर हम फल दान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फलदार पौधा देने की परंपरा बनाते हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर रोपण करवा देते हैं तो आने वाले 5 साल में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी , दमाद , नाती और नतनी सभी लोग एक साथ बैठकर फल खाएंगे , हो सकता है जब बेटी के माता – पिता वहां जाएंगे तो वह भी उस पेड़ का फल खाएंगे और साथ ही साथ हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा । अंत में उन्होंने कहां कि आयें हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए इस प्रयोग को अपनाने के लिए अपने गांव समाज में लोगों को जागरूक जरूर करें ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: