संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एसटीएफ कोलकाता एवं एसटीएफ पटना तथा समस्तीपुर डीआईयू टीम के संयुक्त तत्वावधान में किया मिनी गन फेक्ट्री का उद्दभेदन । मालूम हो कि हसनपुर – सखवा , राजघाट पथ के बीरपुर गंगा सागर पुल के पास बेल्ड्रिग दुकान की आर में हो रहा था बड़ा अवैध गोरखधंधा ।
बताया गया कि कोलकाता एसटीएफ को इनपुट मिला की हसनपुर में बड़े पैमाने पर अवैध आर्म्स हथियार का निर्माण होता हैं । जिसे कोलकाता एसटीएफ ने पटना एसटीएफ से सम्पर्क कर हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगा सागर पुल के पास गुप्त रूप से रेकी किया । मामला सत्य प्रतित होने के बाद एसटीएफ ने सोमवार को समस्तीपुर डीआईयू एवं हसनपुर पुलिस टीम के साथ बेल्डिंग दुकान पर छापा मारा । लेकिन शायद रैकेट को भी कुछ भनक लग गयी थी । लेकिन छापामार दलों ने बेल्ड्रिंग फैक्ट्री के पीछे बने तहखाने से बड़े पैमाने पर पिस्टल निर्माण की सामग्री बरामद की । पुलिस हाई प्रोफाईल मामला होने के कारण सोमवार को हसनपुर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज करते रहे । इस मामले में समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने मंगलवार को हसनपुर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि 20 फरवरी को कोलकाता एसटीएफ एवं पटना एसटीएफ तथा डीआईयू टीम समस्तीपुर के ज्वाइंट आपरेशन के द्वारा सूचना मिली थी कि बीरपुर ग्राम के गंगासागर पुल के नजदीक राजेश कुमार पिता राजा राम महतों ग्राम पिरौना थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर अपने बेल्डिंग के दुकान में अन्य साथियों के साथ चोरी छिपे अवैध हथियार का निर्माण कर खरीद बिक्री करता है तथा मीनी गन फैक्ट्री के रूप में हथियार निर्माण करनेवाला अन्य उपकरण रखे हुए है जिससे अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है । एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर सभी टीम मिलकर संयुक्त रूप से राजेश कुमार के बेल्डिंग के दुकान को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की । जहाँ पुलिस को देखते ही दुकान के अन्दर से निकलकर सात व्यक्ति भागने का प्रयास किया । जिसे छापेमारी दलों ने अपने घेरे में लेते हुए सभी सातों को गिरफ्त में ले लिया । तत्पश्चात राजेश कुमार के बेल्डिंग दुकान के बड़ा हॉल एवं ऐलिवेस्टर / ईट निर्मित कमड़ा का तलाशी लिया तो हथियार बनाने का उपकरण एवं समान बरामद हुआ । एसटीएफ एवं समस्तीपुर डीआईयू टीम तथा हसनपुर पुलिस टीम ने लेथ पर कार्य कर रहे मुंगेर जिले के तीन कारीगर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के पिरौना ग्राम निवासी राजा राम महतों के 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार , मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाने हजरतगंजबारा गांव के मोहम्मद फिरोज के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलीम उर्फ विक्की एवं मोहम्मद सिराज के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मिराज , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज के सौउदी मंडल के 40 वर्षीय पुत्र राजेश मंडल , खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के निस्ता हरिपुर के मोहम्मद नेहालउद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समशेरदीन , बेगूसराय जिला के मटिहानी के मोहम्मद मुस्तकीम के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा आलम एवं खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर के मोहम्मद कलीमुद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुमताज आलम उर्फ मुन्ना है । वहीं पुलिस ने हथियार बनाने की सामग्री में अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 13 पीस , अर्धनिर्मित पिस्टल का बैरल 39 पीस , अर्धनिर्मित पिस्टल का ग्रिप 27 पीस , अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 7 पीस (छोटा) एक ड्रिल मशीन , एक मिलिंग मशीन , एक ग्राइडर मशीन , अर्धनिर्मित पिस्टल स्पाइड 7 पीस के साथ साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने वाली छोटे छोटे कलपुर्जे आदि बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है बांकी बचे हुए सभी संलिप्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा । मौके पर रोसड़ा एसडीपीओ शिवम् कुमार , हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे । हसनपुर में मीनी गन फैक्ट्री उद्दभेदन का मामला को लेकर चहूं ओर चर्चा का विषय बना हुआ है ।