पटना, बिहार दूत न्यूज।
करमली चक (दीदारगंज) में स्थित ब्रैडफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस परिसर में धूमधाम से मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने की।
मुख्य अतिथि डा. एम पी सिंह थे।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डा. एम पी सिंह, चेयरमैन इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, निदेशक विवेक सिन्हा, प्रधानाचार्य भारत भूषण, उप प्रधानाचार्य पूनम प्रताप ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इस अवसर पर कक्षा छह के छात्राओं द्वारा स्वागत गान और कक्षा नौवी के छात्र व छात्राओं के द्वारा स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत कर सबका स्वागत किया गया।
गरिमापूर्ण समारोह में स्कूल के गौरवशाली इतिहास और स्वर्णिम भविष्य के सपने की भव्य झलक देखने को मिली।
स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार गीत संगीत और नृत्य कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।