Download App

समस्तीपुर : नहीं रहे पटसा के विनीत मिश्र, शोक की लहर..

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के औरा पंचायत के पटसा गांव निवासी विनीत मिश्र के आकस्मिक निधन पर पटसा के ग्रामीणों में शोक की लहर छा गई ।

विनीत मिश्र कृषि पदाधिकारी सुभाषचंद्र झा उर्फ बिदूर जी झा के भतीजा थे । विनीत मिश्र के आकस्मिक निधन पर पटसा गांव में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जहाँ पीसी स्कूल के निदेशक रामकिशोर राय , मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा , जग्रनाथ झा , बिदूर जी झा , मोहन जी झा , गोविन्द झा , सोहन झा , गोपाल झा , टुनटुन मिश्र , तुला मिश्र , रविन्द्र मिश्र , मनोज मिश्र , रणधीर मिश्र , मुरारी झा , घनश्याम झा , पंकज मिश्र , अमित मिश्र आदि ने उनके आत्मा के लिए ईश्वर से शान्ति प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की विनती किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: