संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर : डॉ. एल. के. वी. डी. कॉलेज ताजपुर समस्तीपुर के हिंदी विभाग में कार्यरत अतिथि प्राध्यापक डॉ. बलराम कुमार का चयन “अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2023” के लिए हुआ है ।
यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली’ एवं ‘bestie’education and charitable trust के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के एक कार्यक्रम में दिया जाएगा । इस कार्यक्रम का आयोजन मालदीव में होने जा रहा है । यह सम्मान उनके विभिन्न साहित्यिक , शैक्षिक एवं सामाजिक अवदान के लिए दिया जाएगा । गौरतलब हो कि उनके द्वारा दर्जनों प्रासंगिक आलेख , एक कविता संग्रह ‘पहली नज़र’ (2017 ई०) एक कहानी सग्रह ‘आईने में समय’ (2022 ई०) एक आलोचनात्मक पुस्तक ‘दिवाकर के कथा साहित्य में युगबोध’ (2021 ई०) प्रकाशित हो चुकी है । हाल ही में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के हिंदी विषय में सहायक प्रोफ़ेसर के लिए चयनित किया है । अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर उनके शोध निर्देशक डॉ. कृष्ण कुमार झा , स्नातक गुरु प्रो. अविनाश कुमार शर्मा , महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पी.आर.कर्ण , शिक्षक डॉ. विनीता कुमारी , डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री , श्री निशिकांत जयसवाल ,श्री रजत शुभ्रदास , डॉ. उदय कुमार , डॉ. हुस्न आरा , डॉ. अखिलेश कुमार , डॉ. मुकुंद कुमार , डॉ. हरिमोहन प्रसाद सिंह , डॉ. संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ. सुषमा सरोज , डॉ. शाहनाज आरा , आशीष कुमार ठाकुर , डॉ. सुमन कुमार पोद्दार , डॉ. शाज़िया परवीन , डॉ. ददन राम , डॉ. गायत्री कुमारी , डॉ. अनिल शर्मा , डॉ. दुर्गा पटवा , डॉ. कुमारी शशि प्रभा , डॉ. रीना दुबे एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।