संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र के बाहुबली कुन्दन सिंह को बृहस्पतिवार को न्यायालय ने जेल से किया रिहा । जिसको लेकर बाहुबली कुन्दन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि “सत्यमेव जयते” सत्य परेशान हो सकता है परन्तु पराजित नहीं ।
उन्होंने कहा मुझे न्यायालय पर भरोसा था कि एक दिन न्याय की जीत अवश्य होगी । उन्होंने अपनी रिहाई को लेकर बताया कि ईश्वर के घर देर जरूर है लेकिन अंधेर नहीं है । कुन्दन सिंह के रिहाई पर हजारों समर्थकों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया और न्यायालय के प्रति आस्था जताया ।
मौके पर बाहुबली की धर्मपत्नी सह समस्तीपुर के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनीता सिंह , समस्तीपुर क्षेत्र संख्या 48 के जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह , राजकपूर सिंह , धनंजय झा , प्रिंस गौतम , बबलू सिंह सहित शुभचिंतक एवं समर्थक उपस्थित थे ।