संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय समस्तीपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का बैठक आयोजित किया गया ।
इस बैठक में एनडीआरएफ के टीम द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से भूकंप से संबंधित अभ्यास का प्रस्तुत किया गया । भूकंप के समय पहले व्यक्ति को अपने सर को बचाना चाहिए इसके लिए किसी मजबूत टेबल के नीचे पेट के बल सोने के बाद अपने दोनों हाथ से सर को ढकना चाहिए । इसके साथ ही भूकंप रोधी भवन का निर्माण के लिए लोकल स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिए । इस बैठक में भूकंप से बचाव के लिए विस्तृत रूप से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में जिला आपदा प्रशाखा प्रभारी निलेश कुमार, अंचल अधिकारी, खानपुर अंचलाधिकारी, समस्तीपुर सदर , प्राचार्य,बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर , सिविल सर्जन ,समस्तीपुर ,कमांडेंट एनडीआरएफ, कमांडेंट एनसीसी एवं प्रभारी पदाधिकारी अग्निशामक उपस्थित थे ।