बेलदौर, खगड़िया।
विलुप्त हो चुकी लोककला को फिर से जीवंत करने के लिए राइट्स कलेक्टिव निरन्तर सक्रिय है। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौधोगिकी संचार परिषद के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में लोककला के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम उमंग का आयोजन किया जा रहा है।
उमंग गतिविधि के तहत विज्ञान संचारकों को प्रशिक्षित कर स्थानीय स्तर पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन राइट्स कलेक्टिव द्वारा किया जा रहा है।
आयोजक रवि, मनीष एवं शम्भू ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्थानों जैसे इतमादि, चोढ़ली, भरना,बारुण में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण के साथ ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर कठपुतली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि आयोजन का काफी व्यापक असर देखा जा रहा है। आयोजन की सफलता में कमलेश, विवेक, प्रशांत, दीपक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।