संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर के बलीराम भगत महाविधालय के प्रांगण में 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के द्वारा प्रोग्राम के तहत भूकम्प तथा भगदड पर आधारित मॉक अभ्यास किया गया ।
भूकंप आने पर किस प्रकार सुरक्षात्मक सावधानियां बरतनी चाहिए तथा आपदा के दौराण आपदा प्रबंधन समीति के अन्तर्गत गठित पांच टीमों के जेम्मेवारी एवम कार्यों को श्री जय प्रकाश प्रसाद सहायक कमाण्डेट की निगरानी में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने डेमों के माध्यम से बखूबी समझाया । इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । मौके पर जय प्रकाश प्रसाद सहायक कमान्डेट ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूकम्प आने पर अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक पहलूओं तथा रेस्पांस मैकेनिज्म को भी बताया गया तथा इसका अभ्यास करवाया गया । उन्होंने आगे बताया कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन आपदा में पूर्व हमारी तैयारी प्रशिक्षण तथा जागरूकता निश्चित तौर पर आपदा से होने वाले नुकसान को कम कर सकता है । किसी भी प्रकार के आपदा आने पर घबराये नहीं बल्कि सूझबूझ के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाये । उन्होंने आगे बताया कि सर्वप्रथम डेमो के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारियों दी गई । तत्पश्चात भूकंप आने पर झुके (Duck), डके (Cover) तथा पकड़े (Hold) ड्रिल का प्रशिक्षण तथा अभ्यास कराया गया और आपदा में फंसे लोगों को बचाते हैं तथा किस तरह से सुरक्षा उपाय अपनाना चाहिए और इससे होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जाये और कार्यक्रम के अन्त में जय प्रकाश प्रसाद सहायक कमान्डेट 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के दिशा – निर्देश पर भूकंप सुरक्षा एवं भगदड़ पर आधारित मॉक ड्रील के दौरान किए जाने वाले निष्काशन ड्रिल का आयोजन किया गया ।