Download App

बिहार के चारों तरफ नशा का फल फूल रहा हैं कारोबार: मंडल

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने बिहार में शराब बंदी को लेकर बताया कि बिहार के कानुन के रखवाले , नेता , व्यवसायिक से लेकर जनता तक प्रायः हर तबका के कुछ लोग समाज एवं कानुन का मजाक उड़ा रहे हैं । उन्होंने कहा  बरबादे गुलिस्ता करने को , सिर्फ एक ही उल्लू काफी हैं ।

अंजामे गुलिस्ता क्या होगा जहाँ हर डाल पे उल्लू बैठा हो..।  उपरोक्त उक्ति शराब बन्दी कानुन पर लागू होता है । वर्ष 2016 में बिहार में शराब बन्दी कानून लागू हूआ था । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मनसा भी साफ़ है । बिहार सरकार अरबों की राजस्व का नुकसान सह कर राज्य को नशामुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं । बहुत हद तक कामयाबी भी मिला । बाबजूद बिहार के चारों तरफ नशा का कारोबार फलफूल रहा हैं । देश एवं विदेश की सीमा खुला है । ऊपर से नशे के कारोबार में अप्रत्याशित आय हैं । फलतः हर वर्ग के लालची इस ओर मुरने लगे । उन्होंने बताया सत्ता , विपक्ष , प्रशासनिक तंत्र , बेरोजगार युवक एवं व्यवसायिक आपस में गठजोड़ कर अवैध करोबार के गंगोत्री में स्नान कर रहे हैं । असमाजिक तत्व के लोग सरकार की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा रहे हैं । वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा क्या सरकार के शराबबन्दी कानून पर बिहार के लोगों की कोई जवाबदेही नहीं है? विपक्ष की कोई भूमिका नहीं? समाज एवं राज्य के प्रति बिहार की आम जनता का कोई जवाबदेही नहीं? कसम खाकर सरकारी महकमा भ्रष्टाचार में लिप्त हो जायेगें तो इस पिछड़े राज्य का क्या होगा? रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा मुख्यमंत्री के बयान को लेकर “पियोगे तो मरोगे ” पर हंगामा खड़ा हो जाता है । उन्होंने कहा क्या पीने के लिये हम सब जिम्मेदार नहीं हैं? शराब बंदी कानून सिर्फ नीतीश कुमार का नहीं है.. हम सब को मिलकर इसके प्रति सजग होना चाहिये । रामनारायण मंडल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व पर संकल्प लें कि शराब छोड़कर बिहार सरकार के शराब बंदी कानून का पालन करते हुए नशा मुक्त बिहार बनाबें ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: