पटना, बिहार दूत न्यूज।
केपीएस मेमोरियल हाई स्कूल बिहटा ने स्कूल के प्रांगण में Annual Function मनाया गया।
इस Annual Function का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई।
समारोह की शुरुआत बच्चों के द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया।
इसके साथ ही स्कूल के बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से ग्रुप डांस किया गया। जिसमें मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया। कार्यक्रम में संगीत डांस देश भक्ति गाने जैसे कार्यक्रम स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों के द्वारा किया गया।
काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम को देखने आए हुए थे।
इस मौके पर केपीएस हाई स्कूल बिहटा के डायरेक्टर सच्चिदानंद सिंह, प्रिंसिपल के साथ स्कूल के सभी शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने और बच्चों द्वारा काफी अच्छी तरीके से कार्यक्रम प्रस्तुत करने और स्कूल शिक्षक द्वारा अच्छी तरह से सभी कुछ संपन्न कराने हेतु डायरेक्टर सच्चिदानंद सिन्हा ने धन्यवाद दिया और कहा कि सभी छोटे बच्चे बच्चियों में प्रतिभा की कमी नहीं, सभी ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया।