Download App

सारण प्रमंडल ने बिहार को 6 – 6 मुख्यमंत्री दिए, आज भी विकास का है अभाव: पप्पू यादव

बिहार दूत न्यूज सारण।

सारण के बनियापुर प्रखंड स्थित नजीबा गांव में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सारण प्रमंडल ने बिहार को 6 – 6 मुख्यमंत्री दिए लेकिन आज भी सारण में विकास का अभाव है।

जब यहां बाढ़ आती है , तब यहां के नेता गायब हो जाते हैं । लेकिन बालू की माफिया गिरी में उनकी बराबर की भागीदारी होती है । आज भी यहां जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर वोट की राजनीति चल रही है , जिसके खिलाफ पप्पू यादव की लड़ाई है । उन्होंने कहा कि अगर सारण की जनता ने हमें यहां काम करने का मौका दिया तो इन माफियाओं की दुकान बंद होगी । धर्म और जात के नाम पर नफरत फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा बात यहां सिर्फ विकास की होगी । आम लोगों की सुरक्षा होगी और उनकी तरक्की होगी । पप्पू यादव ने यादवों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग लाठी चलाना छोड़िए और कलम चलाना शुरू कर भाईचारा का माहौल बनाइये ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »