खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
आगामी 05 मार्च को कर्पूरी सभागार,प्रदेश जदयू कार्यालय पटना में आहुत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रतिनिधि सम्मेलन व 2 अप्रैल को भीम चौपाल लगाने ,13 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम तथा 14 अप्रैल को हर पंचायत में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह मनाने की तैयारी को लेकर मानसी चकहुसैनी में प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए खगड़िया की प्रभारी पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि आगामी 5 मार्च को पटना के कर्पूरी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले महिला प्रतिनिधि सम्मेलन हर वर्ष के अपेक्षा काफी बेहतर होगा।इस सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायत महिला प्रतिनिधियों और नगर महिला प्रतिनिधियों को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमती यादव ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित महिलाएं सुशासन में हरेक क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं।महिलाएं केन्द्रीय भाजपा की सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी हैं। चौबीस के लोकसभा चुनाव में बिहार से भाजपा का सुफरा साफ हो जाएगा।जो संविधान को धत्ता बताकर देश के सरकारी संस्थाओं को निजी लोगों के हाथ थमा रहा है,महंगाई व वेरोजगारी चरम पर है।गरीब,किसान, छात्र बदहाल है।इसलिए भाजपा को एक पल भी सरकार में रहना पुनः गुलामी को दाबत देने जैसा होगा।
वहीं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आगामी महिला प्रतिनिधि सम्मेलन और भीम चौपाल भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को गिरवी रखने वाले नरेन्द्र मोदी की सरकार को सत्ताच्यूत करने का संदेश है।इसलिए उक्त निर्धारित दोनों कार्यक्रमों के सफलता के लिए पार्टी के सभी साथियों को तनमन से आगे आना होगा।तभी 2024 में दिल्ली के लाल किला पर महागठबंधन सरकार झण्डा फहरा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी, अम्बेडकर,जेपी,लोहिया, कर्पूरी के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर स्तर पर काम कर रहे है।इनके नेतृत्व में ही भारत का सर्वांगीण विकास और सुरक्षा संभव है।भगुआधारी देश बेचकर भाग जाएगा।इसलिए उससे सतर्क रहने की जरूरत है।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह,शशिभूषण सिंह,प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रखण्ड महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मिथलेश देवी,प्रखण्ड मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बब्लू, नगर अध्यक्ष रौशन कुमार,विजय सिंह, बुलबुल यादव,हिरानन्द सिंह, तपेन्द्र कुमार सिंह,भरत कुमार,पवन पासवान,बिरन सदा मुखिया,उदय सिंह, आशीष सिंह गोलू, अजीत सिंह, पंकज तांती, वकिल सिंह, आशुतोष रंजन,अंगद कुमार, विपिन सिंह, नरेश कुमार राम,रंजीत यादव आदि दर्जनों पार्टी के पदाधिकारियों ने एक स्वर से महिला प्रतिनिधि सम्मेलन और भीम चौपाल के सफलता पर बल दिया ।