Download App

समस्तीपुर: डीएम ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास मुक्तापुर का किया निरीक्षण..

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, मुक्तापुर का निरीक्षण किया गया।

इस छात्रावास का निर्माण बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के छात्रावास परिसर से जल निकासी के लिए अविलंब उपाय करने, सीवरेज निर्माण को जल्द पूर्ण करने, पैसेज में बेसिन से संभावित पानी चले जाने से रोकने के लिए अवरोधक बनाने और बिजली के स्विच को पुनः चेक करने का निर्देश वरीय अभियंता, पूल निर्माण निगम लिमिटेड को दिया। बताते चले की जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अत्यंत पिछड़ी जाति का छात्रों के लिए है जो मैट्रिक के ऊपर की कक्षाओं में किसी शैक्षणिक संस्थान में नामांकित हों। इसमें आवेदन के प्रक्रिया अभी चल रही है। इच्छुक आवेदक जिला कल्याण कार्यालय समस्तीपुर से अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसमें आवासित छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपए छात्रवास अनुदान एवम 15 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह दिया जाता है। यह छात्रवास 100 बेड का है। जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्रावास में लगाए जा रहे बेड की भी जांच की गई एवम आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर और जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: