संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम के संचालक नवीन ठाकुर की हत्या अपराधियों ने बीते दिनों गोली मारकर कर दी थी ।
जिसको लेकर जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बृहस्पतिवार को उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलें । जहाँ उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिनों बिहार में अपराधी लोगों के लिए नासुर हो चुके हैं । क्या होगा बिहार का समझ ही नहीं आता है । जाप सुप्रीम राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करते हुए उनके परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है ।